कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट संग रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए किया प्यार का इजहार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट पिछले कुछ दिनों से अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं इस बात को वह खुद ही कबूल चुके हैं।
कृति और पुलकित की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होती रहती हैं। हाल ही में कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलिकत सम्राट संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
तस्वीर में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट समंदर किनारे ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। पुलकित ने शेरवानी पहन रखी है और कृति ने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। दोनों समंदर किनारे पोज दे रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में दिल वाली इमोजी भी बनाई। कृति की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि पुलकित सम्राट ने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में शादी की थी। लेकिन कुछ साल में ही दोनों का तलाक हो गया था।