रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone share photo with ranveer singh and sister anisha padukone
Written By

अपनी साली अनीशा के साथ दिखी रणवीर सिंह की खास बॉन्डिंग, दीपिका पादुकोण ने शेयर की फोटो

अपनी साली अनीशा के साथ दिखी रणवीर सिंह की खास बॉन्डिंग, दीपिका पादुकोण ने शेयर की फोटो - deepika padukone share photo with ranveer singh and sister anisha padukone
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपना प्यार जताते रहते हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में कपल का प्यार भरा अंदाज देखने को मिला है। लेकिन खास बात ये है कि इस बार तस्वीर में रणवीर की साली भी है।
 
फोटो में रणवीर अपनी पत्नी दीपिका और साली अनीशा पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रणवीर, दीपिका के सिर पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे दीपिका और अनीषा को हग करते हुए दिख रहे हैं।

इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, 'कडल और स्नगल और बीच में पिसती मैं।' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाया है। तस्वीर में तीनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। इस तस्वीर को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। अनीशा, दीपिका की छोटी बहन हैं और वे एक गोल्फ प्लेयर हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शादी के बाद दीपिका अपनी पहली फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म से दीपिका प्रोडेक्शन में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। वहीं, रणबीर 83 फिल्म की शूटिंग में बीजी हैं। इसमें वे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर ने प्रभास संग महाराष्ट्र के कर्जत में शुरू की साहो के अगले शेड्यूल की शूटिंग