बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan to play transgender role in akshay kumar kanchana hindi remake lakshmi
Written By

अक्षय कुमार की कंचना 2 के हिन्दी रीमेक में अमिताभ बच्चन निभाएंगे यह किरदार

कंचना 2 के हिन्दी रीमेक का नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी अक्षय की पत्नी के रोल में नजर आएंगी

Akshay Kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के पास इन दिनों बैक टू बैक फिल्में हैं। अक्षय बीते दिनों ही फिल्म केसरी में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। वहीं अक्षय इन दिनों फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रहे हैं, और रोहित शेट्टी की फिल्म सुर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं। 
 
अक्षय़ कुमार जल्द ही साउथ की हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना 2 के हिन्दी रीमेक में काम करने जा रहे हैं। फिल्म के लिए अक्षय़ का नाम काफी पहले ही फाइनल हो चुका है। वे राघव का रोल अदा करेंगे। जिसपर एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा रहती है और उसका मकसद अपनी मौत का बदला लेना है। फिल्म के हिंदी रीमेक का नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है। 
 
अब इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई है। खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को अहम रोल के लिए साइन किया गया है। रिपोर्ट मुताबिक, कंचना के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन अपने करियर में पहली बार ट्रांसजेंडर का रोल निभाएंगे। वे फिल्म में कंचना की भूमिका में दिखेंगे। कंचना वो ट्रांसजेंडर महिला है जिसने अपनी मौत का बदला लेने के लिए राघव के शरीर पर वास किया है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म में कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में दिखेंगी। फिल्म की कहानी और अक्षय के कैरेक्टर में जरूरी बदलाव किए गए हैं। बता दें कि कंचना की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के लिए अक्षय शूट कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में हुई रणदीप हुड्डा की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार