बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. randeep hooda will play lead role in sanjay leela bhansalis next cop thriller film
Written By

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में हुई रणदीप हुड्डा की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार

Sanjay Leela Bhansali
संजय लीला भंसाली जल्द ही सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ अपनी अगली फिल्म 'इंशाल्लाह' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म 'इंशाअल्लाह' के साथ-साथ संजय लीला भंसाली अपने बैनर के तले कई और भी फिल्में प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इनमें से एक फिल्म को बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशित करेंगें जो कि उनकी डेब्यू फिल्म होगी।


रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस थ्रिलर फिल्म में रणदीप हुड्डा पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर में गढ़ी गई है।
 
रणदीप हुड्डा स्टारर यह फिल्म बलविंदर सिंह जंजुआ की डायरोक्टोरियल डेब्यू होगी। बलविंदर ने इससे पहले मुबारकां, फिरंगी और सांड की आंख जैसी फिल्में लिखी हैं। इसकी फिल्म की कहानी में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स दिखाई देंगे। बलविंदर इस स्क्रिप्ट पर काफी लम्बे समय से काम कर रहे हैं और हाल में ही इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हुआ है। फिल्म के लिए लोकेशन्स की तलाश जल्द ही शुरू हो जाएगी।
 
रणदीप हुड्डा इससे पहले बागी 2, वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई और किक में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं। रणदीप हुड्डा जल्द ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ लव आजकल की सीक्वल में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली बनाएंगे थ्रिलर, इंशाल्लाह सहित 5 फिल्मों पर चल रहा है काम