रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Leela Bhansali, Inshallah, Randeep Hooda
Written By

संजय लीला भंसाली बनाएंगे थ्रिलर, इंशाल्लाह सहित 5 फिल्मों पर चल रहा है काम

सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर इंशाल्लाह बना रहे संजय लीला भंसाली अब अपनी 5वीं फिल्म भी शुरू करने वाले हैं।

संजय लीला भंसाली बनाएंगे थ्रिलर, इंशाल्लाह सहित 5 फिल्मों पर चल रहा है काम - Sanjay Leela Bhansali, Inshallah, Randeep Hooda
पद्मावत के बाद फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म 'इंशाल्लाह' घोषित कर दी है जिसे वे सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ बनाएंगे। 
 
सलमान और आलिया पहली बार साथ काम करेंगे। दोनों के बीच उम्र का काफी फासला है और इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी मजाक बनाया गया है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। ज्यादातर नायकों ने अपने से कम उम्र की हीरोइनों के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया है, लेकिन हीरोइनों को ऐसे मौके कम ही मिले हैं। 


 
सलमान और भंसाली खामोशी द म्युजिकल, हम दिल दे चुके सनम और सांवरिया में साथ काम कर चुके हैं और अब बरसों बाद साथ फिल्म करने जा रहे हैं। 
 
भंसाली निर्देशन के साथ-साथ निर्माता के रूप में भी व्यस्त रहते हैं। निर्माता के रूप में वे मसाला फिल्म बनाते हैं। राउडी राठौर और गब्बर इज़ बैक इसके उदाहरण हैं। अब निर्माता के रूप में वे एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जो कि एक थ्रिलर मूवी होगी। 


 
खबरों के मुताबिक रणदीप हुड्डा को लेकर भंसाली यह फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें हास्य का भी पुट होगा। यह फिल्म बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशित करेंगे जो उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी। 
 
लेखक के रूप में बलविंदर ने मुबारकां और फिरंगी लिखी है। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर को लेकर बनाई जा रही फिल्म 'सांड की आंख' भी उन्होंने ही लिखी है। 


 
फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। यह एक छोटे शहर की कहानी होगी और फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी। रणदीप इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे और कहानी में कई उतार-चढ़ाव होंगे। रणदीप ने इस रोल की तैयारी शुरू कर दी है। 
 
भंसाली का प्रोडक्शन इस समय बेहद व्यस्त है। इन दोनों फिल्मों के अलावा तीन और फिल्मों पर काम चल रहा है। ट्यूसडेज़ एंड फ्राइडेज़, जावेद जाफरी के बेटे को लेकर बनाई जा रही फिल्म और बालाकोट एअर स्ट्राइक पर भी वे फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
यह है आज का सबसे धमाकेदार चुटकुला : तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी