शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Avengers Endgame earns Rs. 750 crores on day one in China
Written By

एवेंजर्स एंड गेम का धमाका, पहले ही दिन चीन में 750 करोड़ रुपये का कलेक्शन

एवेंजर्स एंड गेम का धमाका, पहले ही दिन चीन में 750 करोड़ रुपये का कलेक्शन - Avengers Endgame earns Rs. 750 crores on day one in China
एवेंजर्स एंड गेम का पूरी दुनिया में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है और माना जा रहा है कि यह फिल्म आय के नए रिकॉर्ड्स बनाएगी। 
 
भारत में यह फिल्म 26 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है, लेकिन कुछ देशों में 24 अप्रैल को ही रिलीज हो गई है जिसमें से चीन भी शामिल है। 
 
चीन में पहले ही दिन इस फिल्म ने धमाका कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन चीन से लगभग 750 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस थर्रा दिया है। यह एशियन देश में किसी भी फिल्म की सबसे बड़ी शुरुआत है। 
 
चीन में हर 15 मिनट में इस फिल्म का शो चल रहा है और दर्शकों के बीच टिकट की मारामारी है। एडवांस बुकिंग जरबदस्त है और आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी आगे जाएगी। 
 
भारत में भी एवेंजर्स एंड गेम का जबरदस्त क्रेज है। टिकट रेट महंगे कर दिए हैं, लेकिन इससे दर्शकों के उत्साह पर कोई भी असर नहीं पड़ा है। भारत में पहले दिन का आंकड़ा 35 करोड़ रुपये से ज्यादा रहने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दिशा वकानी की छुट्टी तय, अब यह एक्ट्रेस निभा सकती है दयाबेन का रोल