रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor and prabhas shoots their next movie saaho in karjat maharashtra
Written By

श्रद्धा कपूर ने प्रभास संग महाराष्ट्र के कर्जत में शुरू की साहो के अगले शेड्यूल की शूटिंग

Shraddha Kapoor
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'साहो' की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले दिनों फिल्म की रिलीज डेट के साथ इसका एक टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। वहीं अब इस फिल्म की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई हैं। फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के कर्जत में चल रही है। इस बात की जानकारी श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 
 
श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सफर के एक बूमेरांग वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'कर्जत टाइम! साहो।' श्रद्धा ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो ट्रैवल करती हुई नजर आ रही हैं। 
 
यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ की जा रही है।

श्रद्धा कपूर और प्रभास के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नीतिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजेकर, अरुण  विजय, मुरली शर्मा के अलावा और भी कई कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में संकर एहसान लॉय म्यूजिक दे रहे हैं, और अमिताभ भट्टाचार्या ने लिरिक्स लिखे हैं.
 
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो का बजट 150 करोड़ का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दर्शकों ने किसी भी फिल्म में ऐसे एक्शन सीन कभी नहीं देखे होंगे। यूवी प्रोडक्शन की इस फिल्म को टी-सीरिज प्रस्तुत करेंगे और एए फिल्म्स द्वारा इसका हिंदी वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सलमान खान के खिलाफ फैन ने दर्ज करवाई शिकायत, लगाया यह आरोप