बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone chhapaak first choice was rajkummar rao but he rejected this reason
Written By

इस वजह से दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में काम नहीं कर पाए राजकुमार राव

इस वजह से दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में काम नहीं कर पाए राजकुमार राव - deepika padukone chhapaak first choice was rajkummar rao but he rejected this reason
मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। फिल्म में पहली बार विक्रांत और दीपिका साथ नजर आएंगे। लेकिन विक्रांत फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। पहले इस रोल के लिए राजकुमार राव को अप्रोच किया गया था।


इसका खुलासा एक इंटरव्यू में खुद राजकुमार राव ने ही किया है। छपाक का ऑफर ठुकराने की वजह बताते हुए राजकुमार राव ने कहा, मैंने ये ऑफर नहीं ठुकराया है। यकीनन ही नहीं। मुझे वो स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी लेकिन मेरी डेट्स काफी उलझी हुई थी। मुझे उस फिल्म का इंतजार है। 
 
राजकुमार ने कहा कि मैं दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार से कहता रहता हूं कि ये मेरा नुकसान है। राजकुमार की डेट्स फुल होने के बाद जर्नलिस्ट-सोशल एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित का रोल विक्रांत मैसी को मिला।
 
फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। इसे मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। शादी के बाद छपाक जैसी इमोशनल और चैलेंजिंग फिल्म से पर्दे पर वापसी करने को लेकर दीपिका पादुकोण बहुत एक्साइटेड हैं। दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
शुजीत सरकार की फिल्म में साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना