गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus lockdown bobby deol is concerned about his father dharmendra health
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 मई 2020 (11:02 IST)

लॉकडाउन में बॉबी देओल को सता रही पिता धर्मेंद्र की चिंता, बोले- वह बाहरी लोगों की पहुंच से बाहर...

लॉकडाउन में बॉबी देओल को सता रही पिता धर्मेंद्र की चिंता, बोले- वह बाहरी लोगों की पहुंच से बाहर... - corona virus lockdown bobby deol is concerned about his father dharmendra health
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में कैद है। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी अपने घर में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र की चिंता सता रही हैं।

 
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया, 'इन सबके बीच, सबसे अच्छी बात जो हुई है कि मेरा घर बच्चों से फुल है। यहां मेरे बच्चे और भांजे/भतीजे सब यहां मौजूद हैं। फिटनेस के लिए भी ये बिल्कुल ठीक समय है और हमारा दिमाग भी इसी में व्यस्त रहता है क्योंकि बाहर दुनिया में जो भी हो रहा है वो सुनकर काफी परेशानी भी होती है और आप सिर्फ यही सोचते हो कि ये कब खत्म होगा। 
 
बॉबी देओल ने अपने पिता की सेहत को लेकर भी चिंता जाहिर की है। धर्मेंद्र इस समय लोनावला स्थित अपने फार्म हाउस में हैं। धर्मेंद्र लॉकडाउन लागू होने से पहले ही वहां चले गए थे।

बॉबी ने कहा, 'मेरे पिता 84 वर्ष के हैं और हमें उनके स्वास्थ्य की हमेशा चिंता होती है, लेकिन मुझे पता है कि सिर्फ चिंता करने से हम खुद को कमजोर करते हैं। इसलिए हम हमेशा पॉजिटिव चीजें सोचने में समय बिताते हैं। वह अभी बिल्कुल ठीक जगह पर हैं। वहां वह बाहरी लोगों की पहुंच से बाहर हैं। वहां मेरी मां और चाची भी हैं।' 
 
ये भी पढ़ें
कॉमेडी फिल्म में नजर आएगी संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी, यह होगी फिल्म की कहानी!