गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chiyaan Vikram starrer Thangalaan trailer crosses 10 million plus views after its release
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2024 (14:09 IST)

चियान विक्रम की फिल्म तंगलान के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड, हासिल किए 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Chiyaan Vikram starrer Thangalaan trailer crosses 10 million plus views after its release - Chiyaan Vikram starrer Thangalaan trailer crosses 10 million plus views after its release
movie thanglaan trailer: साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम स्टारर फिल्म 'तंगलान' का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में प्रभावशाली, रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है। चियान विक्रम का कमाल का ट्रांफोर्मेशन और डायरेक्टर पा. रंजीत का शानदार डायरेक्शन इस ट्रेलर को जबरदस्त बनाता है। 
 
ऐसे में अब सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचते हुए, फिल्म के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर सभी भाषाओं में इसे 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 'तंगलान' का जबरदस्त ट्रेलर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। 
 
इसे अगली बड़ी चीज के रूप में देखा जा रहा है और इसने सभी भाषाओं में यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है। यह कहना गलत नहीं होगा की यह तो बस शुरुआत है, और इससे पता चलता है कि जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तब इसका जादू जबरदस्त होगा और यह सभी पर अपना बड़ा प्रभाव डालेगी।
 
ट्रेलर हम सभी को एक बिलकुल ही अलग दुनिया में ले जाता है, जबकि फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कोलार गोल्ड फील्ड के असल इतिहास को सभी के सामने पेश करने वाली है। लगभग हजार साल पहले, ब्रिटिश ने कोलार गोल्ड माइंस का पता लगाया और इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने के लिए खूब लूटा। 

फिल्म 'तंगलान' 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।
ये भी पढ़ें
फिल्म भाग मिल्‍खा भाग की रिलीज को 11 साल पूरे, फरहान अख्तर ने लिखा खास पोस्ट