गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha reveals why she sign horror comedy film kakuda
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2024 (11:38 IST)

सोनाक्षी सिन्हा ने बताया क्यों साइन की हॉरर कॉमेडी फिल्म काकुडा?

sonakshi sinha reveals why she sign horror comedy film kakuda - sonakshi sinha reveals why she sign horror comedy film kakuda
sonakshi sinha on film kakuda: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'काकुडा' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सोनाक्षी के साथ रितेश देशमुख अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने ‍किया है। जहीर इकबाल संग शादी के बाद यह सोनाक्षी की पहली फिल्म है। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने इस फिल्म को लेकर बात की है। सोनाक्षी ने बताया, काकुडा मेरे पास आई और मुझे यह पढ़ने में काफी मजेदार लगी। स्क्रिप्ट पढ़ते समय मैं काफी एंटरटेन हुई। हालांकि, मुझे हॉरर फिल्में पसंद नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म में काफी हास्य था। 
 
सोनाक्षी ने कहा, आदित्य ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस शैली को बहुत अच्छी तरह से समझा है। मुझे लगता है कि इस पर उनकी शानदार पकड़ है। उन्हें पता है कि लोगों को कहां डराना है, कहां हंसाना है। उनके जैसे निर्देशक के साथ पहली बार इस तरह की शैली पर काम करना बहुत खुशी की बात थी। यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने जैसा था, कुछ ऐसा करने की कोशिश, जो मैंने पहले नहीं किया था।
 
ये भी पढ़ें
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नामांकित हुईं अलीजेह