गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Alizeh gets nominated at the Indian Film Festival of Melbourne in the Best Actress category for Farrey
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2024 (12:15 IST)

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नामांकित हुईं अलीजेह

Alizeh gets nominated at the Indian Film Festival of Melbourne in the Best Actress category for Farrey - Alizeh gets nominated at the Indian Film Festival of Melbourne in the Best Actress category for Farrey
Indian Film Festival of Melbourne: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलीजेह भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। अलीजेह ने फिल्म 'फर्रे' से डेब्यू किया थश। भले ही यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अलीजेह की एक्टिंग की फिल्म क्रिटिक्स ने तारीफ की थी। 
 
अपनी पहली फिल्म के लिए इतना साहसिक किरदार चुनने के लिए लोगों ने अलीजेह की जमकर तारीफ की। उनके स्वाभाविक और सहज प्रदर्शन ने कई लोगों को प्रभावित किया। अलीज़ेह को बहुत सराहना मिली और उन्होंने प्रतिष्ठित फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सहित पांच फ़िल्म पुरस्कार जीते।
 
अब अलीज़ेह को एक बार फिर मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में फर्रे में उनके प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है। इस नामांकन को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि अलीज़ेह इस सूची में आलिया भट्ट और ज्योतिका के साथ शामिल हैं।
 
बता दें कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 के नॉमिनेशन में कई कलाकारों, निर्देशकों और सर्वक्षेष्ठ फिल्मों के नाम शामिल हैं। बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में आलिया भट्ट, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और अलिजेह का नाम शामिल है। 
ये भी पढ़ें
मानसून के बाद देखने जाएं भारत के 5 शानदार झरने