गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi singh on her register marriage with zaheer iqbal
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (18:04 IST)

जहीर इकबाल संग सिविल मैरिज पर सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार की बात, बोलीं- हमेशा से ऐसी ही शादी चाहते थे...

sonakshi singh on her register marriage with zaheer iqbal - sonakshi singh on her register marriage with zaheer iqbal
Sonakshi Sinha on her marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रजिस्टर्ड मैरिज की है। हालांकि दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से सोनाक्षी को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। अब पहली बार सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के बारे में बात की है। 
 
न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपने खास दिन के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि यह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा उन्होंने और जहीर ने सोचा था। एक्ट्रेस ने कहा, एक इंटीमेट वेडिंग करना हमेशा से हमारी योजना थी। हम दोनों हमेशा से ऐसी ही शादी चाहते थे। 
 
सोनाक्षी ने कहा, जहीर और मैं इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि हमारी शादी में हम दोनों को एक इंसान के तौर पर हमारे बीच के बंधन को और एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को दर्शाना चाहिए। एक्ट्रेस ने इस बात की भी पुष्टि की कि कुछ लोग बिन बुलाए शादी में घुस आए थे। 
 
सोनाक्षी ने कहा, हर छोटी-बड़ी शादी में लोग घुस जाते हैं। कुछ लोग आ जाते हैं खाना खाने और मुझे लगता है ठीक है, हालांकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया। 
 
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने 23 जून को घर पर रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में सलमान खान, काजोल, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, रेखा, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, तब्बू जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए थे। 
ये भी पढ़ें
'बागबान' में 4 बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थीं हेमा मालिनी, अपनी मां के कहने पर साइन की थी फिल्म