गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor looks beautiful in multi colour lehenga choli photos goes viral
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (17:06 IST)

मल्टीकलर लहंगे के साथ जाह्नवी कपूर ने पहनी बैकलेस चोली, अंबानी परिवार की शादी में एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट

janhvi kapoor looks beautiful in multi colour lehenga choli photos goes viral - janhvi kapoor looks beautiful in multi colour lehenga choli photos goes viral
Janhvi traditional look:  बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्मों से ज्यादा अपने हॉट एंड ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल जाह्नवी हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इस बार जाह्नवी ने लहंगा-चोली में अपनी तस्वीरें शेयर की है। 
 
जाह्नवी ने यह ट्रेडिशनल लुक अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के एक फंक्शन में कैरी किया था। इस आउटफिट में जाह्नवी किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। जाह्नवी का यह लहंगा मशहूर फैशन डिजाइन अनामिका खन्ान के कलेक्शन से हैं। 
 
इस मल्टीकलर लहंगे के साथ जाह्नवी ने ब्लू कलर का दुपट्टा कैरी किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने बैकलेस चोली पहनी हैं। जाह्नवी के लहंगे पर अलग-अलग रंग के धागों से कढ़ाई करके फ्लावर, लीव और बड़ी-बड़ी केरी बनाई गई हैं। 
 
जाह्नवी ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप, ब्लू स्टोन लगे गोल्डन चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग, गोल्डन कमरबंध, बैंगल और रिंग से कम्प्लीट किया है। साथ ही उन्होंने बालों का बन बनाकर उसे गजरा लगाया हुआ है। 
 
तस्वीरों में जाह्नवी एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। जाह्नवी के इस ट्रेडिशनल लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।