मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raashii Khannas top 5 summer fashion looks see photos
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (11:07 IST)

राशि खन्ना के टॉप 5 समर फैशन लुक, देखिए तस्वीरें

Raashii Khannas top 5 summer fashion looks see photos - Raashii Khannas top 5 summer fashion looks see photos
Raashii Khanna: जब ट्रेंडी और मिनिमलिस्टिक फैशन स्टेटमेंट की बात आती है तो राशि खन्ना ने एक बेंचमार्क स्थापित किया है। एक्ट्रेस अपने समर फ्रेंडली एनसेम्बल से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जिसमें स्टाइल, कम्फर्ट और ग्लैमर का मिश्रण है। यहां देखिए राशि खन्ना के टॉप 5 लुक्स, जो हमारे क्लोसेट में हलचल पैदा करने में असफल नहीं हुए हैं।
 
स्टनर इन ब्लैक
यदि आप अपने स्टाइल से लोगों को सरप्राइज करना चाहते हैं तो राशि खन्ना से प्रेरणा लें। एक्ट्रेस ब्लैक पेप्लम टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थी, जिसे उन्होंने एक एलिगेंट स्कर्ट के साथ जोड़ा था।
 
डेनिम ऑन डेनिम पावर
राशि खन्ना ने इस डेनिम-ऑन-डेनिम लुक को पूरी तरह से निभाया, और बटन वाले टॉप के साथ स्लिट स्कर्ट को पेयर करके हमें चौका दिया।
 
थ्रोइंग लाइक सैस कन्फ़ेटी
राशि खन्ना जानती हैं कि कैसे ओम्फ फैक्टर से दर्शकों का दिल जीता जाता है और उन्होंने इस ब्लैक स्ट्रैपलेस मिनी ड्रेस को पहनकर ऐसा ही किया है, जिसे उन्होंने एक ड्रामेटिक जैकेट के साथ जोड़ा है।
 
को-ओर्ड ब्लिस
राशि खन्ना ने इस सैसी ब्लू बॉडी-हगिंग को-ऑर्ड सेट को पहना, जो पूरी तरह से उनके कर्व्स को निखारता है।
 
क्लासी इन रेड
यहां राशि खन्ना इस ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन पीस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस कन्नड़ फेम अपर्णा वास्तारे का निधन, कैंसर से हारी जिंदगी की जंग