गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hema malini was not ready to become a mother of 4 children in baghban
Last Updated : शनिवार, 13 जुलाई 2024 (10:27 IST)

'बागबान' में 4 बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थीं हेमा मालिनी, अपनी मां के कहने पर साइन की थी फिल्म

hema malini was not ready to become a mother of 4 children in baghban - hema malini was not ready to become a mother of 4 children in baghban
Hema Malini Film Baghban: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई सुपरहिय फिल्मों में काम किया है। इन्हीं में से एक फिल्म 'बागबान' है। रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी साल 2003 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'बागबान' में हेमा मालिनी महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं।
 
मल्टीस्टारर बागबान में सलमान खान, महिमा चौधरी, परेश रावल, रिमी सेन, अमन वर्मा ,सुमन रंगनाथन, दिव्या दत्ता, असरानी समेत कई कलाकारों ने काम किया था। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने अपनी इस हिट फिल्म को लेकर कई खुलासे किए थे। 
 
हेमा मलिनी ने बताया कि वह था बागबान में काम नहीं करना चाहती थी। हेमा मालिनी फिल्म बागबान में चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं। हेमा ने बताया कि बागबान जैसी स्क्रिप्ट सेलेक्ट करने के पीछे उनकी मां की खास भूमिका रही हैं। 
 
हेमा मालिनी ने कहा, जब रवि चोपड़ा मुझे फिल्म बागबान की कहानी सुना रहे थे, तो मेरी मां भी वहीं बैठी हुई थीं। मैंने अपनी मां को कहा कि 4 इतने बड़े लड़के की मां का रोल है, मैं यह कैसे कर सकती हूं? मेरी मां ने कहा नहीं-नहीं तुम्हें यह करना ही होगा। कहानी बहुत अच्छी है। तुम्हें यह करना ही होगा। 
 
हेमा ने कहा था, इस फिल्म को करने से पहले मुझे लगता था कि मैंने लंबे समय से कोई फिल्म नहीं की है। मैं बहुत समय के बाद फिल्मों में काम करने जा रही थी। तो मैंने सोचा- मुझे इस फिल्म शुरुआत क्यों करनी चाहिए? लेकिन मां ने कहा- नहीं, तुम्हें यह फिल्म करनी ही होगी। इसमें तुम्हारा किरदार बहुत अच्छा है। आखिर में मैंने कहा ठीक है। मैं यह फिल्म करूंगी।
 
इस दौरान हेमा से पूछा गया था कि क्या धर्मेंद्र ने ये फिल्म आज तक सिर्फ इस वजह से नहीं देखी क्योंकि इस में आपकी जोड़ी अमिताभ बच्चन के संग कमाल की थी? इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि 'मुझे इस बारे में नहीं पता है।' बता दें कि फिल्म 'बागबान' सुपरहिट साबित हुई थी। 
ये भी पढ़ें
अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा काम, फैंस हुए मु‍रीद, देखिए वीडियो