शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farhan akhtar celebrates 11 years of bhaag milkha bhaag release
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2024 (14:55 IST)

फिल्म भाग मिल्‍खा भाग की रिलीज को 11 साल पूरे, फरहान अख्तर ने लिखा खास पोस्ट

farhan akhtar celebrates 11 years of bhaag milkha bhaag release - farhan akhtar celebrates 11 years of bhaag milkha bhaag release
11 years of film Bhaag Milkha Bhaag: फरहान अख्तर बहुत टैलेंटेड हैं और उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और फरहान को उनकी इंडियन एथलीट स्वर्गीय मिल्खा सिंह के रूप में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहना मिली। 
 
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को रिलीज हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर सभी से मिले प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। एक्टर ने 'भाग मिल्खा भाग' की 11वीं एनिवर्सरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। 
 
इसके साथ फरहान अख्तर ने लिखा, 'भाग मिल्खा भाग को आज 11 साल हो गए हैं। फिल्म को लगातार प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। इसका हिस्सा बनकर खुशकिस्मत हूं। मिस यू मिल्खा जी।'
 
फरहान अख्तर ने 'भाग मिल्खा भाग' में बेहतरीन एक्टिंग की है। फिल्म में वे पूरी तरह मिल्खा सिंह बन गए और उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया है। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स जीते हैं, जिसमें बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी शामिल है, जो एक बड़ी उपलब्धि थी।
ये भी पढ़ें
म्यूजिक कंपोजर बनना चाहते थे प्रकाश मेहरा, नाना की तिजोरी से पैसे चुराकर पहुंचे थे मुंबई