सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ccb officials arrest south director ramesh kitty in kichcha sudeeps threat letter case
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (15:08 IST)

किच्चा सुदीप को धमकी भरा लेटर भेजने वाला गिरफ्तार, निकला एक्टर का करीबी

किच्चा सुदीप को धमकी भरा लेटर भेजने वाला गिरफ्तार, निकला एक्टर का करीबी | ccb officials arrest south director ramesh kitty in kichcha sudeeps threat letter case
kichcha sudeep threat letter case : साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने बीते दिोनं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने का ऐलान किया था। किच्चा ने कहा था कि मैं केवल भाजपा के लिए प्रचार करूंगा, चुनाव नहीं लड़ूंगा। वह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उनकी पार्टी का समर्थन करने आए हैं। वह जिस भी पार्टी में हों, उनका समर्थन करेंगे।

 
भाजपा के लिए प्रचार करने के ऐलान के बाद किच्चा सुदीप को धमकी भरे लेटर मिला था। एक्टर के मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर किच्चा के प्राइवेट वीडियो को जारी करने का धमकी भरा लेटर मिला था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। 
 
वहीं अब किच्चा सुदीप को धमकी भरा लेटर भेजने के मामले में सीसीबी के अधिकारियों ने निर्देशक रमेश किट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस रमेश किट्टी से पूछताछ कर रही है। रमेश किट्टी और किच्चा सुदीप ने साथ में कई फिल्में की है। रमेश को एक्टर का करीबी माना जाता है। वह किच्चा सुदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी थे।
 
खबरों के अनुसार किच्चा सुदीप और रमेश किट्टी के बीच पैसों को लेकर कोई मामला चल रहा था। इस वजह से रमेश ने किच्चा को धमकी भरे लेटर भेजे होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
तलाक के बाद नागा चैतन्य ने की एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ, बोले- उन्हें हर खुशी मिलनी चाहिए...