सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut reaction on the kerala story controversy
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (12:36 IST)

'द केरल स्टोरी' पर चल रहे विवाद पर कंगना रनौट बोलीं- आपके हिसाब से आईएसआईएस आतंकी संगठन नहीं तो...

'द केरल स्टोरी' पर चल रहे विवाद पर कंगना रनौट बोलीं- आपके हिसाब से आईएसआईएस आतंकी संगठन नहीं तो...| kangana ranaut reaction on the kerala story controversy
The Kerala Story controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। कंगना हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हैं। वहीं अब उन्होंने सुदीप्तो सेन की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' का समर्थन किया है। इस फिल्म को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है। कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। 

 
फिल्म में केरल राज्य की लड़ककियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। एक इवेंट में कंगना ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है। 
 
एबीपी माझा के एक इवेंट में कंगना ने कहा, 'देखिए मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन फिल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है। मैंने पढ़ा है कि हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि ये मूवी ISIS के अलावा किसी के भी बारे में गलत नहीं बता रही है ना? 
 
उन्होंने कहा, अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट ये कह रही है तो वे सही कह रहे हैं। आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रही हूं, हमारा देश, होम मिनिस्ट्री और अन्य देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है।
 
कंगना ने कहा, 'अगर आप ऐसा समझते हैं कि वो आतंकी संगठन नहीं है तो जाहिर सी बात है फिर आप भी आतंकी ही हैं। अगर आप सोचते हैं एक टेरेरिस्ट आउटफिट, एक टेरेरिस्ट नहीं है और उसको टेरेरिस्ट घोषित किया गया है, लीगली, मोरली, हर तरीके से और आपको लगता है वो टेरेरिस्ट नहीं है तो फिल्म से ज्यादा आप एक बड़ी समस्या हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सोच रहे हैं कि ये फिल्म उन पर हमला कर रही है, ना कि ISIS पर। अगर आपको लगता है कि ये आप पर हमला कर रही है तो आप आतंकवादी हैं। मैंने कुछ नहीं कहा भाई, ये सिंपल मैथ्स है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विजय वर्मा ने बताया कैसे 'दहाड़' में उनके कॉस्ट्यूम के जरिए झलक रही उनके किरदार की नेगेटिव एनर्जी