गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bholaa Shankar Tamannaah Bhatia and Chiranjeevi Started Shooting The Next Schedule In Kolkata
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 5 मई 2023 (17:50 IST)

तमन्ना भाटिया और चिरंजीवी ने 'भोला शंकर' के अगले शेड्यूल की शूटिंग कोलकाता में की शुरू

तमन्ना भाटिया और चिरंजीवी ने 'भोला शंकर' के अगले शेड्यूल की शूटिंग कोलकाता में की शुरू | Bholaa Shankar Tamannaah Bhatia and Chiranjeevi Started Shooting The Next Schedule In Kolkata
Film Bholaa Shankar : साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'भोला शंकर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म चिरंजीवी के साथ तमन्ना भाटिया नजर आने वाली हैं। चिरंजीवी के साथ एक शेड्यूल पूरा करने के बाद, अभिनेत्री अब नए शेड्यूल की शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं। 

 
हाल ही में तमन्ना भाटिया और चिरंजीवी को फिल्म से उनके किरदारों में देखा गया था और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो तमन्ना भाटिया के अगले प्रदर्शन की प्रत्याशा बढ़ा रही हैं।
 
दोनों को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के पास स्पॉट किया गया। उनके शेड्यूल के ऑन और ऑफ कैमरा के मोमेंट्स भी वायरल हुए हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसक इस बारे में चर्चा करते थक नहीं रहे हैं और फिल्म को बेसब्री से देखने के लिए उत्सुक हैं। 
 
फिल्म में तमन्ना भाटिया एक अलग अवतार में नजर आएंगी। तमन्ना भाटिया ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर कुछ बीटीएस भी शेयर किए थे, जिसमें बताया गया था कि परफेक्ट शॉट के पीछे क्या होता है।
 
चिरंजीवी का किरदार एक विनम्र टैक्सी ड्राइवर का है जिसका एक रहस्यमय अतीत है। फिल्म में कीर्ति सुरेश उनकी छोटी बहन का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं तमन्ना भाटिया भोला शंकर की प्रेमिका की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जरा बताना टाइम क्या हो रहा है : यह चुटकुला बहुत फनी है