सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Urvashi Rautela charges Rs 2 crore for 3-minute item song in Waltair Veerayya
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2023 (12:53 IST)

उर्वशी रौटेला ने 3 मिनट के गाने के लिए 2 करोड़ रुपये

उर्वशी रौटेला ने 3 मिनट के गाने के लिए 2 करोड़ रुपये | Urvashi Rautela charges Rs 2 crore for 3-minute item song in Waltair Veerayya
उर्वशी रौटेला भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरती के कारण भी चर्चा में रहती हैं। 
 
उर्वशी को लेकर ताजा खबर ये कि उन्होंने एक फिल्म में 3 मिनट का गाना करने के बदले में पूरे 2 करोड़ रुपये मिले, जबकि फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर को 1.5 करोड़ रुपये मिले। 


 
फिल्म का नाम है 'वाल्टेयर वीरय्या' जिसमें चिरंजीवी भी हैं। इस फिल्म का एक गाना है 'बॉस पार्टी' जिसमें उर्वशी नजर आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस 3 मिनट के गाने को करने के बदले में उर्वशी को 2 करोड़ रुपये की फीस चुकाई गई।
 
इस गाने को भव्य बनाने में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इस गाने को फिल्माने में 30 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। इसमें देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक है। 
 
इस फिल्म में प्रकाश राज ने विलेन का रोल निभाया है और उन्हें 1.50 करोड़ रुपये मिले। 
 
जहां तक उर्वशी का सवाल है तो वे बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों में तो नजर आ ही रही हैं, जल्दी ही वे हॉलीवुड में भी शुरुआत करने जा रही हैं। 
ये भी पढ़ें
गांधी गोड़से-एक युद्ध में तनीषा संतोषी की एक्टिंग देख दंग रह गई जान्हवी कपूर