रणबीर कपूर ने फैन के हाथ से लेकर फेंका मोबाइल फोन, क्या हो रहा है ये
रणबीर कपूर को बहुत कूल माना जाता है और वे अपने फैंस के साथ बेहद तमीज से पेश आते हैं, लेकिन एक वाकया ऐसा सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर अपने फैंस से नाराज होकर उसका मोबाइल फोन फेंक देते हैं।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर का फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। कैमरे की ओर देख रणबीर मुस्कुराते हैं। लेकिन दो-तीन बार की कोशिश के बाद भी रणबीर का वो फैन फोटो लेने में नाकामयाब रहता है तो रणबीर को गुस्सा आ जाता है।
उस फैन से रणबीर फोन मांगते हैं और फोन मिलते ही उसे पीछे की ओर फेंक देते हैं। इस पर कई लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है और रणबीर के इस कदम की आलोचना की है।
दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि यह वीडियो रणबीर द्वारा शूट किए जा रहे एक विज्ञापन का हिस्सा है।