शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. लव रंजन ने तू झूठी मैं मक्कार की कास्ट और क्रू के लिए कुक किया 16 किलो पनीर
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (14:25 IST)

लव रंजन ने तू झूठी मैं मक्कार की कास्ट और क्रू के लिए कुक किया 16 किलो पनीर

Tu Jhoothi Main Makkaar
लव रंजन जो मॉडर्न समय में प्यार और रिश्तों पर अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, की एक हिडेन हॉबी भी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। लव आज के समय में बेस्ट फिल्म निर्देशकों में शुमार हैं लेकिन हर कोई इस बात से अंजान है कि वह एक बेहतरीन कुक भी है। लव के इसी शौक के चलते उनकी टीम को उनके हाथों का स्वाद चखने का मौका मिला। 
 
फिल्म मेकर लव रंजन ने फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन अपनी पूरी कास्ट और क्रू के लिए खाना बनाने का फैसला किया, ताकि टीम के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके, जिन्होंने उनके साथ फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की। यह आसान नहीं था क्योंकि टीम नाइट शिफ्ट में काम कर रही थी और आधी रात को ग्रॉसरी के सामान का अरेंजमेंट करना मुश्किल हो था।
 
हालांकि फिर लव की पूरी टीम ने अपने-अपने घरों से ग्रॉसरी के सारे सामान की व्यवस्था करने का फैसला किया और इसे एक टीम एफर्ट बना दिया। टीम की इस कोशिश ने लव को भी हैरान कर दिया। इसके बाद फाइनली टीम ने 16 किलो पनीर की व्यवस्था करने में कामयाबी हासिल की ताकि लव सभी के लिए कुछ डिलीशियस बना सके।
 
इस पूरे एडंवेंचर के बाद लव ने खाना बनाना शुरू कर दिया और अपनी पूरी टीम को एक बढ़िया सी ट्रीट दी। सेट से एक सूत्र ने खुलासा किया, "लव सर को कुकिंग बहुत पसंद है और जब उन्होंने क्रू के लिए खाना बनाया तो यह उनकी ओर से एक बेहद दिल को छू लेने वाला जेस्चर था जिसे हममें से कोई भी अपने जीवन भर नहीं भूल पाएगा।"
 
कह सकते है लव रंजन एक बेहतरीन निर्देशक होने के साथ साथ एक बेहद शानदार इंसान भी हैं जो अपनी कास्ट और टीम को खुश रखना जानते हैं।
ये भी पढ़ें
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन तोड़ा अपने पहले दिन का रिकॉर्ड, 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल