गांधी गोड़से-एक युद्ध में तनीषा संतोषी की एक्टिंग देख दंग रह गई जान्हवी कपूर
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी सहेली और अदाकारा तनीषा संतोषी के लिए बेहद खुश हैं। फ़िल्म गांधी गोड़से-एक युद्ध में तनीषा के उम्दा अभिनय को देख जान्हवी उनकी तारीफ करते नही थक रही हैं। हाल ही में फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जान्हवी अपनी खास यार तनीषा के लिए आई और मीडिया से उन्होंने अपने दोस्त के लिए खास बात कही।
जान्हवी ने कहा- "तनीषा, मैं आपके बारे में क्या कहूं। मैं आपको बचपन से जानती हूं। मैंने उसका ये रूप कभी नहीं देखा था। उसकी आँखों में अभिनय की सादगी है। वह जब-जब स्क्रीन पर आती हैं, तब-तब अपनी एक्टिंग से वो एक ज्योति-सी बिखेर देती हैं। फ़िल्म में वह जिस तरह का किरदार कर रही हैं, असल जिंदगी में उससे बिल्कुल अलग हैं। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। मुझे तनीषा पर गर्व है उसने इस फ़िल्म के लिए अपना दिल, अपनी आत्मा तक दे दी है, जो स्क्रीन पर साफ नजर आ रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी उसे अपना ढेर सारा प्यार दें।
आपको बता दे कि जान्हवी और तनीषा बचपन के दोस्त हैं। जान्हवी भले एक्टिंग के मामले में तनीषा से सीनियर हैं, लेकिन गांधी गोडसे- एक युद्ध मे वे अपनी सहेली के अभिनय की दीवानी हो गई हैं। दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार बरसाते देखा गया है।
फ़िल्म के बारे में जान्हवी कहती हैं- ये बहुत दिलचस्प फ़िल्म है। मैंने इस फ़िल्म के जरिये इतिहास के बारे में थोड़ा और जान लिया है, भले ही फ़िल्म का दूसरा हिस्सा फिक्शन था पर फ़िल्म की विचारधारा पता चलती हैं। फ़िल्म मेकिंग और सभी स्टार्स का अभिनय कमाल का है।