गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. पठान में सलमान खान की एंट्री वाले सीन ने उड़ाए होश, शाहरुख से ज्यादा मिली तालियां
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जनवरी 2023 (20:12 IST)

पठान में सलमान खान की एंट्री वाले सीन ने उड़ाए होश, शाहरुख से ज्यादा मिली तालियां

Salman Khan superb entry gets thunderous applause better than Shah Rukh Khan | पठान में सलमान खान की एंट्री वाले सीन ने उड़ाए होश, शाहरुख से ज्यादा मिली तालियां
शाहरुख खान को लेकर पठान जब से बनना शुरू हुई थी तब से चर्चा शुरू हो गई थी कि टाइगर का किरदा‍र निभाते सलमान खान भी इस फिल्म में नजर आएंगे। आज तक दोनों में गजब का दोस्ताना चल रहा है और एक-दूसरे की फिल्मों में स्टार वैल्यू बढ़ाने के लिए ये दोनों सुपर सितारे कैमियो कर रहे हैं। लेकिन पठान से जुड़ने का सलमान के पास ही कारण नहीं है। दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा स्पाय यूनिवर्स बना रहे हैं। यानी एक फिल्म में दूसरी फिल्म के किरदार को दिखाया जाता है। जैसे सूर्यवंशी में सिम्बा और सिंघम नजर आए थे। सलमान को आदित्य टाइगर के रूप में और वॉर में कबीर के रूप में रितिक रोशन के किरदार गढ़ चुके हैं। अब उन्होंने पठान नामक किरदार पेश किया है और इसी वजह से पठान में टाइगर की एंट्री हुई है। 

 
जोरदार सीन 
चूंकि फिल्म में सलमान जैसे स्टार का कैमियो है इसलिए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और राइटर श्रीधर राघव ने चतुराई से सलमान के एंट्री सीन को गढ़ा है। पठान में दिखाया गया है कि पठान रशियन पुलिस के कब्जे में आ गया है। एक ट्रेन में कुछ कैदियों के साथ पठान को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इन कैदियों को छूट दे दी है कि वे पठान का काम तमाम कर दें। पठान फंस चुका है। वह फाइट करता है, लेकिन रशियन मुस्टंडे ढेर सारे और उसके अकेले की बस की बात नहीं है। 
 
छत फाड़ एंट्री 
ऐसे में ट्रेन की छत फाड़ कर टाइगर यानी सलमान खान की एंट्री होती है। एक हाथ में कॉफी का ग्लास लिए वे ट्रेन में उतरते हैं और दूसरे हाथ से फाइट करते हुए सीधे पठान के पास जाते हैं। उसे कॉफी देते हैं। पठान हैरत से पूछता है कि क्या सीधे कॉफी शॉप से चले आ रहे हो। टाइगर बोलता है कि दवाई की दुकान भी गया था। वह पठान को पेन किलर भी देता है और फिर रशियन गुंडों को पीटता है। थोड़ी देर बाद पठान को आवाज लगा कर बोलता है बहुत आराम हो गया है अब काम पर लग जाओ। इसके बाद पठान और टाइगर मिल कर रशियन कैदी और पुलिस की जम कर धुनाई करते हैं। यह सीक्वेंस सलमान के स्टारडम को सूट करता है।
 
तालियां और सीटियां 
अब बात सलमान की एंट्री पर मिलने वाले रिस्पांस की। जैसे ही फिल्म पठान में सलमान की एंट्री होती है दर्शक सीटी और ताली बजा कर उनका स्वागत करते हैं। इतनी ताली और सीटी तो फिल्म के हीरो शाहरुख खान को भी एंट्री पर नसीब नहीं होती। कुछ दर्शक जिन्हें सलमान के कैमियो के बारे में पता नहीं था वे तो दंग रह जाते हैं। खुशी से चीख उठते हैं अरे इसमें तो सलमान भी है। सलमान को देख उनके तो होश ही उड़ गए। 
 
यह सलमान के स्टारडम को साबित करता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि ईद पर रिलीज होने वाली उनकी मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' को भी 'पठान' की तरह जोरदार ओपनिंग लगेगी। 
ये भी पढ़ें
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रचा इतिहास, तोड़े सारे रिकॉर्ड