गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamannaah bhatia film babli bouncer trailer out
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (16:28 IST)

तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' का ट्रेलर रिलीज

tamanna bhatia
साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब तमन्ना जल्द ही एक और हिंदी फिल्म 'बबली बाउंसर' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में तमन्ना भाटिया का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। 

 
तमन्ना का बाउंसर वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म की कहानी असोला फतेहपुर गांव के एक लड़की की है, जहां से सबसे ज्यादा बाउंसर आते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में सौरभ शुक्ला अपनी बेटी बबली (तमन्ना) की तारीफ करते हुए कहते हैं कि बबली अखाड़े में सभी पुरुष पहलवान से ज्यादा वजन उठा लेती है। वहीं बबली की मां इस बात से नाराज हैं कि व गोल रोटी नहीं बना पाती है। 
 
बबली का पूरा फोकस अपना करियर बनाने पर है। एक दोस्त की मदद से वह दिल्ली में बाउंसर की जॉब करने के लिए आ जाती है। यहां उसका सामना कुछ गुंडों से भी होता है। 
 
फिल्म 'बबली बाउंसर' का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। इस‍ फिल्म में तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वेद अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'चुप' का ट्रेलर रिलीज, फिल्म क्रिटिक्स की हत्या करने वाले किलर को ढूंढते दिखे सनी देओल