• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol dulquer salmaan film chup revenge of the artist trailer out
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (17:36 IST)

फिल्म 'चुप' का ट्रेलर रिलीज, फिल्म क्रिटिक्स की हत्या करने वाले किलर को ढूंढते दिखे सनी देओल

Movie Chup Revenge of the Artist
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। फिल्म में दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी अहम भूमिका में हैं। 

 
फिल्म की कहानी एक ऐसे आर्टिस्ट की है जो सीरियल किलर बन जाता है। वह सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट करता है। इसने मारने का स्टाइल भी एकदम हटकर है। यह सीरियल किलर पुरानी फिल्मों के जरिए अपने टारगेट को ढूंढता है और फिर उसी स्टाइल से उसे मारता है।
 
इस फिल्म में सनी देओल एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दुलकर सलमान ट्रेलर में एक फिल्ममेकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में श्रेया धनवंतरी दुलकर सलमान की लव इंटरेस्ट का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता गुरु दत्त और उनकी क्लासिकल फिल्म 'कागज के फूल' और 'प्यासा' को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है।
 
आर बाल्की के निर्देशन में बनी यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित है। इस फिल्म का म्यूजिक अमिताभ बच्चन ने कंपोज किया है।
 
ये भी पढ़ें
ब्रह्मास्त्र की कहानी: रणबीर कपूर की Brahmastra भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक