शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Brahmastra box office opening prediction and Advance booking report
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (14:04 IST)

Brahmastra Box Office Opening Prediction: रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र की कैसी रहेगी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग

Brahmastra Box Office Opening Prediction: रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र की कैसी रहेगी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग - Brahmastra box office opening prediction and Advance booking report
लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे बॉलीवुड की नजर अब 9 सितंबर को रिलीज होने वाली मूवी 'ब्रह्मास्त्र' पर टिकी हुई है। फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है और यह बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में से एक है। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस और अयान मुकर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे स्टार हैं। 
 
बॉलीवुड को आखिरी बड़ी सफलता मई में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' के रूप में हाथ लगी थी। उसके बाद अक्षय कुमार, आमिर खान, रणबीर कपूर जैसे तमाम बड़े सितारों की फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं। साउथ का जादू भी 'लाइगर' के रूप में नहीं चल पाया। 'बायकॉट बॉलीवुड' लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा और इसका असर फिल्मों के कलेक्शन पर हुआ। 
 
आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की फिल्मों ने सौ करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। इस समय सिनेमाघर वालों को समझ नहीं आ रहा है कि वे कौन सी फिल्में चलाएं क्योंकि दर्शक आ ही नहीं रहे हैं। 

 
ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को मिला मिक्स रिस्पांस 
ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर और गाने रिलीज हुए हैं। ट्रेलर को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया है और ट्रेलर में कुछ खास नजर नहीं आता है। स्पेशल इफेक्ट्स ठीक है। कहने का मतलब ये कि ट्रेलर वैसी छाप नहीं छोड़ पाया है जो एक बड़ी फिल्म का ट्रेलर छोड़ता है। गाने एक-दो हिट हुए हैं। 
 
रणबीर-अयान का चलेगा जादू? 
रणबीर कपूर की पिछली फिल्म 'शमशेरा' बुरी तरह से असफल रही है, लेकिन वो फिल्म भी बुरी थी। अब रणबीर की सारी आशाएं 'ब्रह्मास्त्र' पर टिकी है जो कि उनके खास दोस्त अयान ने बनाई है। रणबीर के साथ अयान ने 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। 
 
एडवांस बुकिंग है बेहतर 
जहां तक एडवांस बुकिंग का सवाल है तो यह उत्साहजनक है। कोविड के बाद जिन फिल्मों की एडवांस बुकिंग हुई है उसमें ब्रह्मास्त्र का नाम केजीएफ 2 के बाद आता है। आरआरआर और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों की एडवांस बुकिंग को भी इसने पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन की एडवांस बुकिंग 8 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। 

 
कैसी रहेगी फिल्म की ओपनिंग 
जितना बड़ा बजट फिल्म का है उस हिसाब से ब्रह्मास्त्र को पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेना चाहिए, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए यह मुमकिन नहीं है। फिल्म यदि 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी पहले दिन कर लेती है तो यह बेहतरीन माना जाएगा, हालांकि इसके आसार भी कम ही है। 
 
दर्शक अब रिपोर्ट का इंतजार करने लगे हैं और बैनर तथा स्टारकास्ट पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र को यदि बच्चे पसंद करते हैं तो फिल्म के अवसर उजले हो जाएंगे। हालांकि इतने बड़े बजट की फिल्म की रीकवरी कैसे होगी इस पर सभी की निगाह है और ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस परिणाम बॉलीवुड के लिए बहुत मायने रखता है। 
 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण 7 : कैटरीना कैफ ने बताया सुहागरात से जुड़ी उलझनों का समाधान