• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan put a glass in his jeans pocket video viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (11:29 IST)

दोस्त की पार्टी में गिलास लेकर पहुंचे सलमान खान, पैपराजी को देख रखा पेंट की जेब में

दोस्त की पार्टी में गिलास लेकर पहुंचे सलमान खान, पैपराजी को देख रखा पेंट की जेब में | salman khan put a glass in his jeans pocket video viral
बॉलीवुड सुपरस्टार समलान खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में सलमान अपने दोस्त मुराद खेतानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। लेकिन पार्टी में एंट्री करते वक्त भाईजान का एक अलग ही स्वैग देखने को मिला। दरअसल, सलमान ड्रिंक का गिलास लिए पार्टी में पहुंचे।


सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपनी कार से उतरते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक कांच का गिलास है जो आधा भरा हुआ है। जैसे ही सलमान की नजर पैपराजी पर पड़ती है वह ग्लास को छिपाने की कोशिश करते हैं। 
 
सलमान उस गलास को अपनी जींस की जेब में रख लेते हैं। इसके बाद वे अंदर पार्टी में एंट्री करते हैं। अब सलमान के ग्लास में क्या भरा था यह तो वही जानते हैं। लोग कंफ्यूज है कि सलमान ने ग्लास गाड़ी में ही क्यों नहीं छोड़ा। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म के टाइटल की घोषणा की है। इस फिल्म का नाम 'किसी का भाई किसी की जान' है। इसके अलावा वह जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज