शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. radhika madan kacchey limbu to premiere at 47th toronto film festival
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2022 (16:21 IST)

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी राधिका मदान की 'कच्चे लिम्बु'

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी राधिका मदान की 'कच्चे लिम्बु' | radhika madan kacchey limbu to premiere at 47th toronto film festival
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म 'कच्चे लिम्बु' को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में प्रदर्शित किया जाएगा। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस न अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। 

 
राधिका मदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म 'कच्चे लिम्बु' के टीजर को साझा करते हुए बताया है कि उनकी यह फिल्म 47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 11 सितंबर 2022 को प्रदर्शित की जाएगी।
 
फिल्म कच्चे लिम्बु में राधिका मदान के साथ आयुष मेहरा और रजत बरमेचा नजर आएंगे। फिल्म को शुभम योगी ने लिखा और निर्देशित किया है। ज्योति देशपांडे फिल्म की निर्माता है।
 
फिल्म किच्चे लिम्बु एक भाई-बहन की कहानी है, जो अदिति नाम की दृढ़ इच्छा रखने वाली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपने सपनों को पूरा करने की दौड़ में है। यह फिल्म साहस, दृढ़ संकल्प और खुद को खोजने की कहानी के साथ ही एक भावनात्मक रोलरकोस्टर भी है।
 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की मम्मी संग सलमान खान ने किया था अपना पहला एड, 39 साल पहले ऐसे दिखते थे भाईजान