मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan saif ali khan film vikram vedha trailer to release on 8 september
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2022 (13:26 IST)

'विक्रम वेधा' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

Vikram Vedha
रितिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, इसने दर्शकों की इस फिल्म को लेकर उम्मीदों को अगले लेवल तक पहुंचा दिया है। दर्शक फिल्म की अगली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 
वहीं निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें दोनों लीड्स पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। रितिक रोशन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा। विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को होगा रिलीज। 
 
पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी विक्रम वेधा का नया पोस्टर वास्तव में काफी शानदार है जिसने एक नई आग को प्रज्वलित कर दी है। यह पोस्टर पहली बार रितिक रोशन और सैफ अली खान को एक ही फ्रेम में एक साथ लाता है जो देखने में किसी जादू से कम नही है। 
 
इसके अलावा, पोस्टर उस धमाकेदार एक्शन के बारे में बहुत कुछ कहता है जिसका दर्शकों को स्क्रीन पर सामना करना होगा क्योंकि पोस्टर पर रितिक को एक बंदूक पकड़े हुए एक स्लाइडिंग पोजीशन में देखा जा सकता हैं, वहीं दूसरी तरफ सैफ एक पुलिस वाले की अपनी आभा को अपने साथ रखते हुए शूटिंग पोजीशन में किलर एक्सप्रेशन्स दे रहें है। 
 
विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है। यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत और द्वारा निर्मित हैं, जो 30 सितंबर 2022 को विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखाई जाएगी हंसल मेहता की 'फराज'