मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mohammad faiz wins superstar singer 2
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2022 (11:17 IST)

'सुपरस्टार सिंगर 2' के विनर बने मोहम्मद फैज, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

Superstar Singer 2
सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' को अपना विनर मिल गया है। जोधपुर, राजस्थान के 14 साल के मोहम्मद फैज ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्हें ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। मोहम्मद फैज ने शो में अपनी शानदार गायकी और खूबसूरत आवाज से जजेस और फैंस का दिल जीता। 

 
फैज के अलावा मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे हैं। प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल रहे। मोहम्मद फैज इससे पहले साल 2018 में 'लव मी इंडिया किड्स' और 'सारेगामापा लिटिल चैंपियन' के उपविजेता रह चुके हैं।
 
शो का विनर बनने के बाद मोहम्मद फैज ने कहा, शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा हैप्पी और ग्रेटफुल हूं। मैं प्राइज मनी अपने पैरेंट्स को दूंगा, क्योंकि मैंने शो में सिर्फ उन्हीं के लिए हिस्सा लिया था। 
 
ये भी पढ़ें
'कर्ज' के कारण डिप्रेशन में चले गए थे ऋषि कपूर, हॉस्पिटल में करना पड़ा था भर्ती