'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार शुरुआत, पहले दिन किया 'द कश्मीर फाइल्स' से ज्यादा कलेक्शन
the kerala story box office collection : बैन की मांग और विवादों के बीच सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ने की कहानी दिखाता है। फिल्म की रिलीज से पहले दावा किया गया था इसमें केरल राज्य से गायब हुई हजारों लड़कियों की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।
वहीं अब 'द केरल स्टोरी' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म को पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खबरों के अनुसार फिल्म को 7 से 8 करोड़ रुपए के बीच ओपनिंग मिली है। हालांकि ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें कुछ फेरबदल हो सकता है।
बताया जा रहा है कि 'द केरल स्टोरी' पहले दिन ओपनिंग करने वाली पांचवी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इसने कश्मीर फाइल्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
द केरल स्टोरी की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर आधारित है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद उन्हें कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कर दिया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं।