शीजान खान को 'खतरों के खिलाड़ी 13' में लेकर कानूनी पचड़े में फंसा शो! तुनिषा शर्मा की मां ने भेजा नोटिस
sheezan khan in khatron ke khiladi 13 : रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इन दिनों इस शो के कंटेस्टेंट के नामों की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर शीजान खान भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिस्सा लेने जा रहे हैं। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान बीते दिनों ही जेल से बाहर आए हैं। कोर्ट ने शीजान का पासपोर्ट भी जब्त कर रखा था ताकि वह विदेश ना भाग पाए।
'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होगी। ऐसे शीजान ने शूटिंग के लिए इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने शीजान के काम को देखते हुए विदेश यात्रा की अनुमति दे दी है और पासपोर्ट भी लौटाया हैं। लेकिन इसके बाद भी एक्टर की मुसिबते कम नही हो रही हैं।
तुनिषा शर्मा की वनीता ने नाराजगी जताई है। तुनिषा शर्मा की मां ने चैनल और शो के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया हैं। खबरों के अनुसार वनीता शर्मा का कहना है कि किसी आरोपी जिसको अभी कोर्ट से सिर्फ जमानत ही मिली हो उसे कोई चैनल किसी शो में कैसे ले सकता हैं।
तुनिषा शर्मा की मां ने इस फैसले से नाराज होकर चैनल को लीगल नोटिस भेजा है। वनिता शर्मा ने कहा कि लोग टीवी स्टार्स और सेलिब्रिटीज को अपना आदर्श मानते हैं और आप उन्हें शो में नहीं रख सकते। चैनल टीआरपी के लिए एक आरोपी को प्रमोट कर रहा हैं।
गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने बीते साल 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' सीरियल के सेट पर अपने को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। शीजान को मार्च 2023 में जमानत मिली थी।