सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan mother mala tiwari is now cancer free actor shares emotional note
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (11:57 IST)

कार्तिक आर्यन की मां ने जीती कैंसर से जंग, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

कार्तिक आर्यन की मां ने जीती कैंसर से जंग, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट | kartik aaryan mother mala tiwari is now cancer free actor shares emotional note
kartik aaryan emotional note : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर करते रहते हैं। वहीं अब कार्तिक ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उनकी मां माला तिवारी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीत चुकी हैं। 

 
कार्तिक आर्यन ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कुछ समय पहले इसी महीने के दौरान बिग सी यानी कैंर चुपके से हमारी जिंदगी में घुस आया और हमारे परिवार को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश की। हम हताश और निराश से परे बेबस थे।
 
उन्होने लिखा, लेकिन इच्छाशक्ति, लचीलापन और एक सैनिक की तरह मेरी मां के कभी हार न मानने वाले रवैये के लिए धन्यवाद, हमने बड़े सी यानी 'साहस' के साथ पूरी ताकत से लड़े और अंधेरे पर जीत हासिल की। आखिरकार इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई ताकत नहीं है। 
 
बता दें कि कार्तिक आर्यन की मां को ब्रेस्ट कैंसर था। पिछले साल कार्तिक ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी मां के कैंसर पीड़ित होने के बारे में बात करते हुए बेहद इमोशनल हो गए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द केरल स्टोरी' पर चल रहे विवाद पर कंगना रनौट बोलीं- आपके हिसाब से आईएसआईएस आतंकी संगठन नहीं तो...