मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naga chaitanya praised ex wife samantha ruth prabhu says she is a lovely person
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (15:54 IST)

तलाक के बाद नागा चैतन्य ने की एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ, बोले- उन्हें हर खुशी मिलनी चाहिए...

तलाक के बाद नागा चैतन्य ने की एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ, बोले- उन्हें हर खुशी मिलनी चाहिए... | naga chaitanya praised ex wife samantha ruth prabhu says she is a lovely person
naga chaitanya praised samantha : नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु कभी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल थे। कपल ने साल 2010 में शादी रचाई थी। हालांकि नागा चैतन्य और सामंथा ने अक्टूबर 2021 में तलाक ले लिया था। दोनों अब अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। वहीं अब तलाक के करीब दो साल बाद नागा चैतन्य ने सामंथा को लेकर बात की है। 

 
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ सामंथा की जमकर तारीफ की है। एक्टर ने कहा, हमारे तलाक को दो साल से ज्यादा हो चुके हैं और हम काफी समय से अलग रह रहे थे। तलाक से बाद हम दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन मेरे मन आज भी उस समय के लिए सम्मान है। 
 
नागा चैतन्य ने कहा, मीडिया में हमेशा हम दोनों के रिश्ते को लेकर अनुमान लगाया जाता है, जो हम दोनों को ही असहज कर देता है। ये चीजें मुझे बहुत ज्यादा बुरी लगती हैं। सामंथा एक बहुत ही प्यारी इंसान है, और उन्हें हर खुशी मिलनी चाहिए।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही अमेजन प्राइम सीरीज 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्में भी हैं। वहीं नागा चैतन्य वेंकट प्रभु की फिल्म 'कस्टडी' में नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द केरल स्टोरी' के मेकर्स को विवेक अग्निहोत्री ने दी चेतावनी, बोले- अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी...