बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cannes film festival awards 2021 titane wins best film award
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जुलाई 2021 (13:45 IST)

कान्स फिल्म समारोह : 'टाइटेन' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

Cannes Film Festival 74th Cannes Film Festival Best Film Titane Entertainment Bollywood News in Hindi
Photo - Twitter
74वें कान्स फिल्म समारोह में पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। समारोह में स्पाइक ली की अध्यक्षता में जूरी ने विजेताओं को अवॉर्ड्स दिए। इस समारोह में 'टाइटेन' फिल्म की धूम दिखी। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
वहीं इस फिल्म की निर्देशक जूलिया डुकोरनू को 'पाम डी’ओर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसी के साथ वह पिछले 28 साल में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला निर्देशक बन गई हैं। डुकोरनू पाम डी‘ओर पुरस्कार जीतने वाली अब तक की दूसरी महिला निर्देशक हैं। 
 
अमेरिका के कालेब लैंड्री जोन्स ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार के लिए दो फिल्मों को चुना गया। इसे ईरान के फिल्म निर्देशक असगर फरहादी की 'ए हीरो' और फिनलैंड के जूहो कुओसामेन के 'कंपार्टमेंट नंबर 6' को दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' 3डी में होगी रिलीज!