गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film bell bottom to release in 3d
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जुलाई 2021 (14:09 IST)

अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' 3डी में होगी रिलीज!

अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' 3डी में होगी रिलीज! - akshay kumar film bell bottom to release in 3d
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि ये फिल्म 27 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। लेकिन अब एक बार फिर फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट बदलने की प्लानिंग की जा रही है।

 
खबरों के अनुसार कोरोना लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी देशभर के सभी थिएटर्स अब तक नहीं खोले गए हैं। ऐसे में मेकर्स 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर फिल्म को ऐसे माहौल में रिलीज किया गया था, तो यह ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी।
 
वही इस फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही है कि 'बेल बॉटम' 3डी में रिलीज करने की योजना बन रही है। मेकर्स का कहना है कि जब दर्शक थिएटर्स में फिल्म को 3D में देखेंगे तो उनका उत्साह लेवल काफी बढ़ जाएगा। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाने के लिए निर्माता फिल्म के विजुएल, साउंड इफेक्ट्स और बैक ग्राउंड स्कोर को डॉलबाई साउंड में 3डी वर्जन के हिसाब से तैयार कर रहे हैं। 
 
बता दें कि फिल्म 'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
 
अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' का बनेगा सीक्वल, कहानी पर चल रहा काम!