रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. minisha lamba confirm her new relationship after divorce photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जुलाई 2021 (13:18 IST)

तलाक के बाद इस बिजनेसमैन को डेट कर रही मिनिषा लांबा, बॉयफ्रेंड संग शेयर की तस्वीर

तलाक के बाद इस बिजनेसमैन को डेट कर रही मिनिषा लांबा, बॉयफ्रेंड संग शेयर की तस्वीर - minisha lamba confirm her new relationship after divorce photo viral
मिनिषा लांबा भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पति से तलाक के बाद मिनिषा के किसी दूसरे शख्स के साथ रिलेशनशिप की खबरों के कारण वह बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। बताया जा रहा था कि मिनिषा दिल्ली के बिजनेसमैन के साथ रिलेशनिशप में हैं।

 
वही अब मिनिषा लांबा ने इन अटकलों को समाप्त कर दिया है। दरअसल, मिनिषा ने अपने कथित बॉयफ्रेंड आकाश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। आकाश मलिक दिल्ली के बिजनेसमैन है। इस तस्वीर में वह किसी रेस्टोरेंट में आकाश संग डिनर करती नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीर में मिनिषा आकाश के हाथों में हाथ डाले कैंडल लाइट डिनर एंजॉय करती नजर आ रही हैं। मिनिषा ने आकाश संग अपनी फोटो शेयर कर उसमें हार्ट इमोजी डाला है। 
 
खबरों के अनुसार मिनिषा और आकाश 2019 में एक पोकर चैंपियनशिप के दौरान मिले थे। आकाश दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैं। फिल्म इंडस्ट्री से उनका कोई कनेक्शन नहीं है।
 
बता दें कि मिनिषा लांबा नेसाल 2015 में होटल व्यवसायी रयान थाम संग शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाई और 2020 में इस कपल का तलाक हो गया। रयान से तलाक के कुछ समय बात ही मिनिषा के आकाश मलिक को डेट करने की खबरें सामने आने लगी थी।
 
एक इंटरव्यू में मिनिषा ने कहा था,हां मुझे प्यार मिल गया है और मैं खुश हूं। मैं इस साथ को पाकर खुशनसीबी का एहसास करती हूं। मिनिषा इन दिनों आकाश के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
 
मिनिषा लांबा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'यहां से' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह आखिरी बार 2017 में फिल्म 'भूमि' में नजर आई थीं। वह जिला गाज़ियाबाद, भेजा फ्राय, भेजा फ्राय 2, किडनैप, वैल डन अब्बा, हम तुम और शबाना जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
कान्स फिल्म समारोह : 'टाइटेन' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार