बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 promo spiritual guru aniruddhacharya searching bride for salman khan
Last Modified: रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (17:16 IST)

Bigg Boss 18 : अनिरुद्धाचार्य ने किया सलमान खान के लिए दुल्हन का ऐलान, घबराए भाईजान!

bigg boss 18 promo spiritual guru aniruddhacharya searching bride for salman khan - bigg boss 18 promo spiritual guru aniruddhacharya searching bride for salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का आगाज 6 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस सीजन में कई टीवी सेलेब्स और राजनीति से जुड़े लोग शिरकत करने वाले हैं। वहीं शो के ग्रैंड प्रीमियर में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी नजर आने वाले हैं। 
 
हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि अनिरुद्धाचार्य सिर्फ शो के प्रीमियर में ही आ रहे हैं या फिर बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में भी जाएंगे। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य सलमान खान की शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में अनिरुद्धाचार्य एक कंटेस्टेंट से पूछते नजर आ रहे हैं कि आपकी शादी हो गई? इस पर कंटेस्टेंट कहते हैं, अभी नहीं हुई। जब कथावाचक पूछते हैं कि कितनी उम्र हैं आपकी? इस पर कंटेस्टेंट कहते हैं अभी सलमान खान से छोटा हूं। इसपर अनिरुद्धाचार्य कहते हैं अब तो दो दुल्हनें देखना पड़ेगी एक आपके लिए एक इनके लिए।
 
शादी की बात सुनकर कहते हैं, नहीं...नहीं। इसके बाद कथावाचक हंसते हुए कहते हैं, मैं जो लाऊंगा वो भागेगी नहीं। इसका सलमान खान मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, 'हमको तो भगोड़ी ही चाहिए।'
 
फैंस इस प्रोमो को बहुत पसंद कर रहे हैं। खबरों के अनुसार बिग बॉस के मेकर्स ने अनिरुद्धाचार्य को शो में शामिल करने के लिए बड़ी रकम ऑफर की थी। हालांकि कथावाचक ने इससे मना कर दिया था। शो के प्रीमियर एपिसोड़ में वहां कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। 
ये भी पढ़ें
सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज, सितारों की फौज आई नजर लेकिन नयापन नहीं दिखाई दिया