Bigg Boss 14 : मिर्जापुर के मुन्ना भैया संग घर में एंट्री करेंगी एकता कपूर
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' को प्रमोशन के लिए सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म में से एक माना है। इस सेलेब्स सलमान के इस शो में बतौर मेहमान नजर आते रहे हैं। अब इस शो में पहली बार टीवी क्वीन एकता कपूर नजर आने वाली हैं।
एकता कपूर 'बिग बॉस 14' में अपनी वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' का प्रमोशन करती दिखाई देंगी। उनके साथ शो में मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी एक्टर दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे।
खबरों के मुताबिक, एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के सलमान खान के शो को चुना है। एकता कपूर की यह वेब सीरीज 18 नवंबर से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गई है। इस सीरीज में दिव्येंदु के अलावा अंशुल चौहान, जीशान कादरी, सत्यजीत शर्मा, राजेश शर्मा, अभिषेक चौहान, गगन आनंद, आकांक्षा ठाकुर और अभिनव आनंद जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'मिर्ज़ापुर 2' की सक्सेस के बाद से दिव्येंदु शर्मा को दर्शकों के बीच एक अलग पहचान मिली है। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 के मंच पर अभिनेता के लिए अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन करना काफी दिलचस्प होगा। इस क्राइम थ्रिलर को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।