बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu fined for not wearing helmet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (13:18 IST)

बिना हेलमेट बाइक चलाना तापसी पन्नू को पड़ा भारी, भरना पड़ा जुर्माना

बिना हेलमेट बाइक चलाना तापसी पन्नू को पड़ा भारी, भरना पड़ा जुर्माना - taapsee pannu fined for not wearing helmet
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों के अलावा अन्य चीजों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। इस बार वह जुर्माना भरने की वजह से सुर्खियों में हैं। जुर्माना भरने की जानकारी तापसी पन्नू ने खुद दी है।

 
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर तापसी पन्नू पर जुर्माना लगाया गया है। इस बात को अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर बताया है। तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह बाइक चलाती हुई दिखाई दे रही हैं। 
 
इस तस्वीर के साथ तापसी पन्नू ने लिखा, 'यह तस्वीर कुछ समय पहले की है जब मुझे हेलमेट न पहनने को लेकर जुर्माना लगाया गया।'
 
तस्वीर में तापसी पन्नू डेनिम ड्रेस में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तापसी पन्नू के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।
 
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की तो बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में नजर आने वाली हैं। इन दिनों वह इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।
 
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, यूजर्स ने‍ दिए ऐसे रिएक्शन