गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. poonam pandey reacts on pregnancy news says i will confirm myself
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (18:50 IST)

क्या प्रेग्नेंट हैं पूनम पांडे, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

क्या प्रेग्नेंट हैं पूनम पांडे, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई - poonam pandey reacts on pregnancy news says i will confirm myself
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने 10 सितंबर 2020 को लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए गोवा गए। यहां दोनों न्यूड शूट को लेकर विवादों में घिर गए।

 
अब शादी के दो महीने के बाद खबरें वायरल हो रही हैं कि पूनम पांडे प्रेग्नेंट हैं। खबरों के अनुसार पूनम पांडे की प्रेग्नेंसी को 6 हफ्ते हो गए हैं। इन खबरों के सामने आने के बाद अब पूनम ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है।
 
पूनम पांडे ने इन खबरों को अफवाह और फर्जी बताया है। उन्होंने कहा, अगर इस बात में कोई सच्चाई होगी तो मैं खुद अपनी ओर से इसका ऐलान करूंगी। पूनम के इस बयान से साफ हो गया है कि प्रेग्नेंट नहीं है।
 
बता दें कि शादी के 2 हफ्तों के बाद ही पूनम और सैम की आपस में लड़ाई हो गई थी। इस मामले को लेकर जमकर विवाद हुआ था। हनीमून पर गईं पूनम पांडे के साथ उनके पति ने जब मारपीट की तो उन्होंने सैम बॉम्बे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके पति को गिरफ्तार कर लिया था।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म के प्रोड्यूसर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन