गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma is going to be father again wife ginni chatrath is pregnant
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (11:24 IST)

क्या दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा? वीडियो में नजर आया वाइफ गिन्नी का बेबी बंप

क्या दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा? वीडियो में नजर आया वाइफ गिन्नी का बेबी बंप - kapil sharma is going to be father again wife ginni chatrath is pregnant
कॉमेडियन कपिल शर्मा के जल्द ही दूसरी बार पिता बनने की खबरें आ रही है। वह जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे। चर्चा है कि कपिल की पत्नी गिन्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। बताया जा रहा है कि वह जनवरी में दूसरे बच्चे को जन्म‍ देंगी।

 
खबरों के मुताबिक कपिल की मां मुंबई पहुंच गई हैं और जल्द ही उनका बाकी परिवार भी मुंबई आने वाला है।‍ गिन्नी का एक एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।
करवाचौथ के दिन भारती सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं। लाइव स्ट्रीम के अंत में कुछ देर के लिए गिन्नी चतरथ भी नजर आई थीं और उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
 
बता दें कि कपिल और गिन्नी की एक बेटी अनायरा हैं जो दिसंबर में एक साल की हो जाएंगी। अनायरा का जन्म 10 दिसंबर को हुआ था। इसके अलावा 12 दिसंबर को कपिल शर्मा और गिन्नी अपनी शादी की दूसरी सालगिरह इस साल सेलिब्रेट कर रहे होंगे।
 
ये भी पढ़ें
नीतू कपूर ने की शूटिंग सेट पर वापसी, अनुपम खेर बोले- ऐसा करके आपने ऋषिजी को सबसे ज्यादा खुश किया