रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baaghi 2, Box Office, Tiger Shroff
Written By

अक्षय, अजय, रणवीर को टाइगर श्रॉफ ने मीलों पीछे छोड़ा

अक्षय, अजय, रणवीर को टाइगर श्रॉफ ने मीलों पीछे छोड़ा - Baaghi 2, Box Office, Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ की बागी 2 के ट्रेलर ने दर्शा दिया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी, लेकिन ये इतना बड़ा धमाका करेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इतनी बेहतरीन ओपनिंग तो अक्षय कुमार या अजय देवगन की फिल्म भी नहीं लेती हैं। 
 
बागी 2 का 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ष 2018 में किसी भी फिल्म का अब तक का सर्वाधिक पहले दिन का कलेक्शन रहा है। इसने अक्षय कुमार की पैडमैन, अजय देवगन की रेड और रणवीर सिंह की पद्मावत को भी पीछे छोड़ दिया है। 
 
बागी 2 पहले नंबर पर है 25.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ। दूसरे नंबर पर पद्मावत (19 करोड़ रुपये) है। यदि प्रिव्यू भी जोड़ लिए जाए तो कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहता है। फिर भी बागी 2 से कम है। 
 
पैडमैन (10.26 करोड़ रुपये) तीसरे नंबर पर, रेड (10.04 करोड़ रुपये) चौथे नंबर पर और सोनू के टीटू की स्वीटी (6.42 करोड़ रुपये पांचवें नंबर पर हैं। फिलहाल तो टाइगर सबसे आगे चल हो गए हैं। 
ये भी पढ़ें
2018 के शुरुआती तीन महीने बॉलीवुड के लिए रहे सुपरहिट