रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayushmann Khurrana to feature in Anurag Singhs Border 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (16:21 IST)

फिल्म 'बॉर्डर 2' में काम करेंगे आयुष्मान खुराना, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग!

फिल्म 'बॉर्डर 2' में काम करेंगे आयुष्मान खुराना, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग! | Ayushmann Khurrana to feature in Anurag Singhs Border 2
Ayushmann Khurrana in Border 2: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल की साल 1997 में रिलीज फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। जेपी दत्ता निर्मित-निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर' को लोगों ने खूब पसंद किया था। 
 
मल्टीस्टारर फिल्म बॉडर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू और राखी समेत कई कलाकार नजर आए थे। चर्चा है कि भूषण कुमार और जेपी दत्ता फिल्म 'बॉर्डर 2' के निर्देशन के लिये अनुराग सिंह से बात कर रहे हैं। मेकर्स को लगता है कि अनुराग सिंह इस प्रोजेक्ट को भी अच्छे से बनाएंगे।
 
बताया जा रहा है कि फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए आयुष्मान खुराना को साइन कर लिया गया है। फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग को लेकर बताया जा रहा है कि साल 2024 के सेकेंड हॉफ में फिल्म फ्लोर पर आएगी।
 
'बॉर्डर' फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन जेपी दत्ता ने किया था। फिल्म में कई सितारे थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म की स्टोरी से लेकर गाने तक लोगों ने खूब पसंद किए थे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती में आई दरार, हुई लड़ाई