रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 munawar faruqui ends frienship with mannara chopra promo viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (17:26 IST)

Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती में आई दरार, हुई लड़ाई

Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती में आई दरार, हुई लड़ाई | bigg boss 17 munawar faruqui ends frienship with mannara chopra promo viral
Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' के घर में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में धीरे-धीरे दोस्तों के बीच दरार आना भी शुरू हो गई है। शो की शुरुआत से मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही थक्ष। लेकिन अब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है। 
 
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में मन्नारा और मुनव्वर के बीच भयंकर लड़ाई होती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि मन्नारा मुनव्वर पर चिलाते हुए बोल रही हैं, 'तुम अब मेरे वो दोस्त नहीं हो, जो पहले दिमाग के कमरे होते थे। क्यों नहीं सुन रहे हो।' 
 
इस पर मुनव्वर कहते हैं, 'आपने बोला कि मैं क्यों बैठूं छत्रछाया में। मुझे पहले ही बोला है कि मुझे तुम टोन्ट मत मारा करो।' इसके बाद मन्नारा कहती हैं, 'आप पहले की तरह बात नहीं करते। तुम बहुत हर्ट करते हो।' इसके बाद दोनों के बीच इसके बाद काफी ज्यादा बहस होती हैं और मन्नारा चोपड़ा रोने लगती हैं। 
 
इस वजह से मुनव्वर फारूकी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह गुस्से में मन्नारा को 'गेट लोस्ट' बोल देते हैं। इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'क्या थी वो बात जो लाई इस गहरी दोस्ती में दरार?'
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'एनिमल' देखने के बाद मां ने लगाई बॉबी देओल को फटकार, कहा- ऐसी फिल्म मत किया कर