गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol seen drunk on mumbais juhu road auto driver gave support video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (15:09 IST)

नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ाते दिखे सनी देओल, ऑटो ड्राइवर ने की मदद

नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ाते दिखे सनी देओल, ऑटो ड्राइवर ने की मदद | sunny deol seen drunk on mumbais juhu road auto driver gave support video goes viral
Sunny Deol viral video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की पिछली रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म की सफलता के बाद सनी के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
वीडियो में सनी देओल नशे की हालत में मुंबई के जुहू की सड़कों पर लड़खड़ाते दिख रहे हैं। गाड़ियों से भरी सड़क पर सनी दिख रहे हैं। तभी बीच सड़क पर खड़े सनी के पास एक ऑटो आकर रुकता है और ड्रायवर सनी की मदद करके उन्हें ऑटो में बैठाता है। 
 
इधर-उधर भटकते हुए सनी देओल के इस वीडियो में उनके पास एक ऑटोरिक्शा आकर रुकता है। बीच सड़क पर खड़े सनी देओल को देखकर वह ऑटोवाला रुक जाता है और उन्हें जैसे-तैसे अपनी ऑटो में बिठाता है। सनी देओल का नशे की हालत में वीडियो सामने आने के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई है।
 
हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। दरसअल, यह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का सीन है। ये वायरल वीडियो सनी देओल की नई फिल्म 'सफर' के दौरान का है। सनी देओल कई बार बता चुके हैं कि वे शराब नहीं पीते हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' और 'सफर' है। 
Edited By : Ankit Piplodiya