गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fighter first look reveal anil kapoor as ‍group captain rakesh jai singh
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (13:47 IST)

फिल्म 'फाइटर' से अनिल कपूर का लुक आया सामने, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में आएंगे नजर

फिल्म 'फाइटर' से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में आएंगे नजर | fighter first look reveal anil kapoor as ‍group captain rakesh jai singh
Anil Kapoor First Look: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म से रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक शेयर किया था।
 
वहीं अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल करते हुए फिल्म से अनिल कपूर के लुक से भी पर्दा उठा दिया है। फिल्म में अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रूप में दिखाई देंगे, जो अपने कॉल साइन 'रॉकी' के नाम से मशहूर हैं। 
 
'फाइटर' में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर का किरदार गहराई और गंभीरता का एक मास्टरक्लास है, जो एक ऐसे किरदार में जीवन भर देता है जो ईमानदारी, ताकत, समर्पण और कमिटमेंट का मेल है। 'रॉकी' में उनका बदलाव नेतृत्व के सार को बढ़ाता है, एक 'फाइटर' की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है, और दर्शकों को एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
 
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है।
 
फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फाइटर भारत की पहली एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह देशभक्ति के इमोशन की कहानी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya