गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan rescued from michong cyclone after being stuck for 24 hours
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (11:47 IST)

मिचौंग तूफान में फंसे आमिर खान, 24 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

मिचौंग तूफान में फंसे आमिर खान, 24 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू | aamir khan rescued from michong cyclone after being stuck for 24 hours
Aamir Khan trapped in storm: देश के दक्षिणी राज्यों में चक्रवार्ती तूफान मिचौंग ने जमकर कहर ढलाया है। इस तूफान की वजह से तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों में काफी तबाही हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान चेन्नई में हुआ है। मिचौंग तूफान में आम नागरिकों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी फंस गए।
 
अब खबर सामने आई है कि इस भयानक तूफान में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी फंसे हुए थे। हालांकि रेस्क्यू टीम ने करीब 24 घंटे बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। आमिर खान के साथ साउथ के अभिनेता-निर्माता विष्णु विशाल भी फंसे हुए थे।
 
विष्णु विशाल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेस्क्यू की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में विष्णु और आमिर खान रेस्क्यू बोट पर बैठे नजर नजर आ रहे हैं। उनके साथ विष्णु की पत्नी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी दिख रही हैं।
 
इसके साथ विष्णु ने लिखा, हमारे जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए बचाव विभाग को धन्यवाद। करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है। 3 नावें पहले से ही काम कर रही हैं। ऐसे कठिन समय में टीएन सरकार द्वारा शानदार काम, धन्यवाद। 
 
बता दें कि आमिर खान इन दिनों इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर अपनी मां के इलाज के लिए चेन्नई गए हुए हैं। उनकी मां को कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ा था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने भी दिया था 'एनिमल' के लिए ऑडिशन, इस वजह से मेकर्स ने कर दिया रिजेक्ट!